Alaya F स्किन सीक्रेट: दही के साथ बनाए इन 3 चीजों का फेसमास्क, समर की जिद्दी टैनिंग हो जाएगी दूर
अपनी स्किन कौन सुंदर नहीं चाहता ऐसे में एक्ट्रेस अलाया फ (Alaya F) अपने सोशल मीडिया पर कई ऐसे स्किन सीक्रेट शेयर करती रहती हैं जिन्हें लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं. हाल ही में एक्ट्रेस का एक और स्किन से टैनिंग हटाने वाला मास्क वायरल हो रहा है जिसे उनके फैंस बहुत पसंद भी कर रहे हैं, देखें ये वीडियो...