Ankit Baiyanpuria ने फिर काटा गदर! तेजी से वायरल हो रहा देसी वर्कआउट का वीडियो
Oct 21, 2023, 03:39 AM IST
Ankit Baiyanpuria Workout: अपने 75 दिन के चैलेंज की वजह से अंकित अब सोशल मीडिया स्टार बन चुके हैं. PM Modi ने भी अंकित की काफी तारीफ की और उनके साथ मिलकर सफाई अभियान को गति दी. इन दिनों अंकित का एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें अंकित देसी वर्कआउट करते हुए नजर आ रहे हैं.