अंकित बैयनपुरिया! जिसने फिटनेस दिखा लूट ली PM Modi की तारीफ, अब जान लीजिए उनकी ये खास डाइट
Oct 15, 2023, 06:06 AM IST
Ankit Baiyanpuriya: अंकित बैयनपुरिया ने फिटनेस का 75 दिन चैलेंज दिखाकर सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है. अंकित के इस चैलेंज से पीएम मोदी भी बहुत खुश हुए और बैयनपुरिया के साथ मिलकर देश को स्वच्छता का संदेश दिया. अब अंकित बैयनपुरिया की एक डाइट का खुलासा इसी सोशल मीडिया वीडियो के जरिए हुआ है. आप भी देख लीजिए.