`लोग टूट जाते हैं एक घर बनाने में`, सुनिए बशीर बद्र की फेमस शायरी, वीडियो देख रो पड़ेंगे आप!
Best Urdu Shayari: बशीर बद्र को उनकी शायरी के लिए दुनियाभर में जाना जाता है. जब बशीर साहब स्टेज पर अपनी शायरी पढ़ते हैं तो महफिल में मौजूद लोग तालियां बजाने को मजबूर हो जाते हैं. बशीर साहब का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में बशीर बद्र साहब ने अपनी खूबसूरत शायरी सुनाई है. आप भी देखे ये कमाल का वीडियो...