`मुझे मालूम है तुम रास्ते क्यों भूल जाती हो`, Gulzar ने भरी महफिल में सुनाई पसंदीदा नज्म
Gulzar Poetry: संगीत की दुनिया में Gulzar साहब वो नाम हैं जिन्हें उनकी कलमकारी के लिए सलाम किया जाता है. गुलजार साहब की एक पंसदीदा नज्म इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस वीडियो में गुलजार साहब के आगे हजारों लोग बैठे हुए हैं और हर एक नज्म पर तालियों की बरसात कर रहे हैं. बता दें कि बॉलीवुड की दुनिया में गुजलार साहब ने कई कालजयी गीत दिए हैं जिनकी धुन कभी पुरानी नहीं होती है.