भोजपुरी गर्ल Namrata Malla ने खोला अपनी फिटनेस का राज, कहा-डांसिंग के जरिए खुद को रखती हुं स्लिम
भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला (Namrata Malla) एक एक्ट्रेस के साथ-साथ डांसर भी हैं. लोग जितने इनके एक्टिंग के फैन है उतने ही इनके डांसिंग के, इनका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होता रहता है. नम्रता डांसिंग (Namrata Malla dancer) से भी खुद को फिट रखती है. ये वीडियो 50 सेकंड की है. जिसमें एक्ट्रेस अपने पार्टनर के साथ डांस करते नजर आ रही है..