Six Packs के नाम पर ऐसे धोखा करते हैं बॉलीवुड एक्टर? देखिए ये हैरान करने वाला वीडियो
Oct 23, 2023, 23:39 PM IST
Fake Bodysuit In India: आजकल लड़कों में सिक्स पैक्स को लेकर चलन काफी बढ़ गया है. आज के ज्यादातर लड़के सिक्स पैक एब्स के लिए जिम में खूब पसीना बहाते हैं. कुछ लोग इस एब्स के लिए बॉडी सूट का सहारा लेते हैं. कई बार ऐसा होता है कि बॉलीवुड एक्टर्स के एब्स भी नकली लगते हैं. आखिर यह कैसे होता है, यह भी देख लीजिए.