Sadar Bazar: सस्ते में हो जाएगी दिवाली की डेकोरेशन! चमक उठेगा सारा घर, बस Delhi की इस Market कर लें दौरा
Diwali Decoration 2023: दिवाली में सबसे बड़ा टास्क घर को सजाने का होता है. ऐसे में घर को सजाने के लिए हजारों रुपये खर्च करने होते हैं. अब इस खर्चे से छुटकारा पाने का वक्त आ गया है. हम आपको आज दिल्ली के एक ऐसे मार्केट में लेकर जाएंगे, जहां पर बेहद सस्ते डेकोरेशन के सामान मिल जाएंगे. दिल्ली का सदर बाजार तो आपको याद ही होगा. एक बार दिवाली से पहले दिल्ली के इस बाजार का दौरा कर लीजिए. आपको हजारों का सामान मदह कुछ सौ में मिल जाएगा.