सर्दियों में फटी एड़ियों ने बढ़ा दिया है पैरों का दर्द! आजमाएं देसी घी का ये अचूक नुस्खा, मिलेगा आराम!
उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में सर्दियों ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. इसकी वजह कई लोगों में तमाम तरह की दिक्कतें देखने को मिलती हैं जिनमें एड़ियों का फटना एक बड़ी समस्या है. एड़ियों के फटने से कई बार खून तक आने लगता है. इस परेशानी से निजात पाने के लिए आप यहां बताए जा रहे देसी नुस्खे को अपना सकते हैं. देसी घी का ये उपाय आपके पैसे भी बचाएगा और आपकी एड़ियों को सॉफ्ट व खूबसूरत बनाएगा.