Desi Hulk अंकित बैयनपुरिया से सुनिए वजन बढ़ाने का नुस्खा, दुबले-पतले लोगों को करना होगा ये काम
Nov 02, 2023, 08:51 AM IST
Desi Hulk Ankit Baiyanpuriya: सोशल मीडिया पर इन दिनों तहलका मचा रहे अंकित बैयनपुरिया के बारे में तो जानते ही होंगे. इन दिनों देसी पहलवान अंकित बैयनपुरिया हेल्थ टिप्स देते हुए अक्सर नजर आ जाते हैं. इस वीडियो में अंकित ने दुबले-पतले लोगों के लिए वजन बढ़ाने का नुस्खा बताया है. अंकित कहते हैं कि रोजाना दही और देसी खांड को मिलाकर पीने से वजन तेजी से बढ़ाता है. इसके साथ ही अंकित चीनी खाने के लिए मना करते हैं. आपको बता दें कि अंकित का 75 दिन का चैलेंज लोगों को खूब पसंद आया था.