Alaya F ने बताया कैसे रोजाना 5 मिनट तक फैस मसाज कर आप पा सकते हैं परफेक्ट जॉलाइन
अलाया फ (Alaya F) बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. इनके सोशल मीडिया पर मिलियन्स में फॉलोवर्स हैं. हाल ही में इन्होने ग्लोइंग स्किन पाने की ट्रिक अपने इंस्टाग्राम वीडियो में बताई है जिसमें ये बता रही है ऐसी फेस मसाज जिसे 5 मिनट रोजाना करने से आप ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं, देखें ये वीडियो...