Neha Sharma में अपने फैंस के साथ शेयर किया प्रोटीन शेक रेसिपी, फिट रखने में करेगा मदद
नेहा शर्म (Neha Sharma) अपने आपको फिट रखने के लिए डेली वर्कआउट (Workout) करती हैं. हर दिन अपने डाइट (Diet) का पूरा घायल रखती हैं. इस वीडियो में नेहा प्रोटीन शेक (Protein Shake) बनाते नजर आ रही हैं. इसकी रेसिपी नेहा शर्मा ने अपने फैंस के साथ शेयर किया जो आपको फिट रखने में काफी मदद करेगा...