धोती टाइप ड्रेस पहन Shilpa Shetty ने बढ़ाई फैंस की धड़कन, फेस्टिवल सीजन में आपने पहन ली तो अलग से चमकेंगी
Outfit for festival season F.T Shilpa Shetty: शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की तरह यंग और खूबसूरत लगना है तो जरा उनकी ये ड्रेस देखिए ऊपर से नीचे तक टिप टॉप लग रही हैं एक्ट्रेस. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर गर्ल फैंस को खूब पसंद आ रहा है. अगर आप भी फेस्टिवल सीजन में क्या पहने ये सोच रही हैं तो शिल्पा से सलाह ले सकती हैं. अरे सीधे बात करके नहीं बल्कि उनके इंस्टाग्राम पर जाकर. शिल्पा ने कई ट्रेंडी ड्रेसेस और आउटफिट पोस्ट किए हैं.