दूध की तरह चमकेगा चेहरा, इस पत्थर से डेली करें फेस मसाज; रोशनी चोपड़ा का ये टिप्स कुछ दिनों में दिखाएगा कमाल!
रोशनी चोपड़ा (Roshni Chopra) एक टीवी एक्ट्रेस हैं. वो हर दिन अपने इंस्टाग्राम पर काफी मस्त वीडियो पोस्ट करते नजर आती हैं. वीडियो में आप देख सकते कि रोशनी ने एक पत्थर से फेस मसाज करते नजर आ रही है. जिसे आपका फेस दूध की तरह चमकता दिखेंगा..