फेस्टिवल सीजन में कुछ ट्रेडिशनल पहनना हो तो देख लें Alaya F का ये लुक, फ्रेंड्स भी बोलेंगे `माशा अल्लाह`
Eid Outfit Ideas: फेस्टिवल सीजन आ गया है. नवरात्रि और ईद पर तैयार होने के लिए किस तरह के कपड़े पहनें अगर ये जानना है तो तुरंत ये वीडियो देख डालें. एक्ट्रेल अलाया एफ ने बेहद ही सुंदर गुलाबी रंग का शरारा सूट पहना है. जो ईद पर आपके लिए भी बेस्ट आउटफिट है. बेहद ही सिंपल और क्लासी लुक को अपनाने के लिए ये वीडियो झटपट देख डालें.