अपने डाइट फूड को टेस्टी बनाना है तो फॉलो करें Lata Saberwal की ये टिप्स
लता सब्बरवाल (Lata Saberwal) आये दिन फिटनेस टिप्स को लेकर काफी फेमस हो रही हैं. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. जिसमें उन्होंने डाइट के खाने को टेस्टी बनाने का टिप्स शेयर करती नजर आ रही हैं। अगर आप भी डाइट के खाने को टेस्टी या चटपटा बनाना चाहते हैं तो देखें ये वीडियो.