स्लीवलेस टॉप पहन अवनीत कौर ने दिया क्यूट लुक, होठों के ऊपर तिल ने खूबसूरती में लगाए चार चांद
Avneet Kaur New Video: अवनीत कौर(Avneet Kaur Sleeveless Top) के नए वीडियो ने फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा दी हैं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के इस वायरल वीडियो ने जबरदस्त धमाल मचाया है. अवनीत कौर बेबी पिंक(Avneet Kaur Baby Pink Dress) स्लीवलेस टॉप में अपनी खूबसूरती दिखाई है. फैंस उनके इस लुक की खूब तारीफ कर रहे हैं. उनके ड्रेस से ज्यादा होठों के ऊपर मौजूद तिल ने फैंस को बेकरार कर दिया. आप यहां देखें वीडियो.