Good Health: स्टोन की समस्या से हैं परेशान? जानें सर्जरी होती है कितनी सेफ
GoodHealth: स्टोन की समस्या आजकल बहुत से लोगों में देखी जा रही है. कुछ मामलों में ये दवाईयों से ठीक हो जाती है, लेकिन बहुत से मामलों में सर्जरी ही एकमात्र विकल्प होता है. इसके लिए आजकल सर्जरी बहुत एडवांस हो गई है. आइए Dr. Kuldeep Aggarwal MBBS, MS, M.CH, Consultant- Urology at Yashoda Super Speciality Hospital, kaushambi, ghaziabad से जानते हैं कि सर्जरी में कितनी दिक्कत आती हैं और कितनी देर बाद मरीज घर जा सकता है.