बड़े दिनों बाद Malaika Arora ने फिर दिखाया `डक वॉक`, ट्रोलर्स बोले- दीदी कुछ ज्यादा ही `लेग्स डे` कर रहीं
Jul 28, 2023, 14:18 PM IST
एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा(Malaika Arora) कई बार अपनी वॉक को लेकर चर्चा में रहती हैं. अब उनका एक नया वीडियो आया है जिसमें वह डक वॉक करती हुई जिम जा रही हैं. इसको लेकर फिर उन्हें सोशल मीडिया यूजर ने ट्रोल कर दिया. एक यूजर ने लिखा, 'लगता है दीदी ज्यादा ही लेग्स डे कर रही हैं.'