Doctor Zee: H3N2 Virus कितना है खतरनाक? चपेट में आने पर बच्चों में दिखाई देते हैं ये लक्षण
Doctor Zee: आजकल H3N2 वायरस काफी तेजी से फैल रहा है. वहीं यह वायरस बच्चों को अपनी चपेट में ले रहा है .ऐसे में हम यहां Dr Rakesh Kumar Thakur, Director- Vedansh Group of Hospitals से जानेंगे कि यह वायरस कितना खतरनाक है और इस वायरस की चपेट में आने से बच्चों को कैसे बचा सकते है. देखें वीडियो.