कैसे मिलेगी Namrita Malla जैसी Hotness, अगर आप भी सोच रहीं हैं ये बात; तो जरूर देखें वीडियो
Oct 28, 2023, 10:24 AM IST
Namrita Malla को देश की उन मॉडल्स में शुमार किया जाता है जो अपनी फिटनेस के लिए मशहूर हैं. नम्रता मल्ला को लाखों की संख्या में लोग फॉलो करते हैं. अपनी फिटनेस को बरकार रखने के लिए नम्रता कड़ी मेहनत करती हैं. इसके साथ ही Gym में हेवी वर्कआउट भी करती हैं. आप भी देखिए कैसे नम्रता मल्ला अपनी फिटनेस के लिए पसीना बहा रही हैं.