Teeth Shining Tips: Nora Fatehi की तरह चमकेंगे दांत, फॉलो करें ये घरेलु टिप्स
दांत हमारी बॉडी का एक जरूरी हिस्सा है और अगर आप ध्यान दें तो जब भी हम किसी से बात करते है तो हमारा सब से पहला ध्यान दांतों पर जाता हैं, दांत अगर पीले हो तो खुद में शर्मिंदा महसूस होता है. इसलिए सब चाहते है दांत हमेशा साफ और अच्छे रहें. आप भी चाहते हो Nora Fatehi की तरह चमकते दांत तो फॉलो करें ये घरेलू उपाय.