Happy Hug Day 2024: इस Video में सुनिए `जादू की झप्पी` के फायदे
Hug Day 2024, Hugging Benefits: प्यार का महीना चल रहा है और 12 फरवरी को हग डे मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने चाहने वालों के गले लगते हैं. लेकिन, आज के इस पोडकास्ट में मैं आपको बताने वाली हूं गले लगने के फायदे. यानी की जादू की झप्पी के फायदे. तो कैसे अपने पार्टनर को गले लगाना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है ये हम आपको बताने वाले हैं. वीडियो पूरा सुनें और अपने पार्टनर को भेजना बिल्कुल न भूलें.