देसी एक्सरसाइज से शरीर बना फौलादी, वीडियो देख यूजर्स बोले- ये तो आयरन मैन ऑफ इंडिया है!
Desi Yoga: 'योगा से होगा!' जब किसी का वजन बढ़ने लगता है, तब यह लाइन सुनकर मोटिवेशन आती है लेकिन सवाल है कि क्या देसी स्टाइल में किया जाने वाला योगा आपको फिट बनाता है? इसका जवाब आपको इस वीडियो में मिलेगा. ये योगा का ही कमाल है कि एक हाथ से लड़का पेड़ पर लटक गया और ऐसा लग रहा है कि किसी ने फोटो खींचकर लगा दी हो. इस तरह की फिटनेस और बॉडी पर कंट्रोल पाने के लिए पंजाबी शख्स ने खूब मेहनत की है. इस वीडियो को जिस किसी ने देखा वो हैरान हो गया.