पता चल गया जान्हवी-सारा की `परफेक्ट बॉडी` का राज, इस तरह करतीं हैं खुद को मेंटेन
Aug 29, 2023, 04:00 AM IST
Janhvi Kapoor latest Photos: बॉलीवुड के कपूर खानदान की लाडली जान्हवी कपूर और सैफ अली खान की बेटी सारा का नाम इन दिनों हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में छाया हुआ है. दोनों की फिटनेस देशभर के यूथ को इंस्पायर करती है. हालांकि, खुद की फिटनेस को बरकार रखने के लिए दोनों एक्सट्रेस खूब पसीना बहाती हैं जिसका सबूत आपको इस वीडियो में मिलेगा.