Jaya Kishori ने बताया कैसे चलती हैं शादियां? सुनकर पूछा लोगों ने सवाल- बिना शादी किए इतना ज्ञान कैसे..
इसी बीच इन दिनों जया किशोरी (Jaya Kishori) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जया किशोरी को शादी पर अपने विचार रखते हुए कहती हैं कि शादियां कैसे चलती हैं, इस पर लोगों ने भी जया से जमकर सवाल पूछ डाले की बिना शादी किए इतना ज्ञान कैसे आया..