कटोरी फेस मसाज से बढ़ेगा फेस ग्लो, Roshini Chopra ने दिया कमाल का टिप्स
रोशनी चोपड़ा (Roshni Chopra) टीवी एक्ट्रेस के साथ-साथ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर (Social Media Influencer) भी है. इनकी वीडियो लाइफस्टाइल (Lifestyle) से रिलेटेड होती हैं. इस वीडियो में आप देख सकते है कि किस तरह वो कटोरी फेस मसाज (katori Face massage) का टिप्स देते नजर आ रही हैं. अगर आपको भी रोशनी की तरह फेस ग्लो चाहिए तो फॉलो करें ये टिप्स..