गर्मियों में Acne की Problem को ऐसे करें दूर| Summer Acne Problems
Mar 24, 2023, 16:16 PM IST
गर्मियों में चेहरे की त्वचा में कई सारे बदलाव आते हैं, क्योंकि तेज धूप और गर्म हवाओं का हमारी स्किन पर बुरा असर पड़ता है और इससे स्किन ऑयली (oily skin) और बेजान हो जाती है जिसकी वजह से फोड़े, फुंसी, मुंहासे यानि acne) की समस्या होने लगती है. ऐसे में आपका कॉफिडेंस भी कम होने लगता है आप किसी के सामने जाने से कतराने लगती हैं. लेकिन अगर आप चाहती हैं कि आपके चेहरे का खोया हुआ नूर वापस मिल जाए हमारे एक्सपर्ट के बताए इन टिप्स को जरूर फॉलो करें