Seasonal Allergies से Asthma के मरीज इस तरह करें अपना बचाव
May 23, 2023, 15:31 PM IST
अस्थमा की बीमारी को हल्के में लेना एक गलती हो सकती है। क्योंकि ये बीमारी किसी को भी ट्रिगर कर सकती है और जिन्हें ये पहले से हैं, उनमें ये गंभीर रूप ले सकता है। ऐसे में हमेशा बचाव का एक ही तरीका है और वो है अस्थमा के ट्रिगर (asthma triggers) से बचना। शायद आप जानते नहीं लेकिन बदलते मौसम के दौरान कई सारी परेशानियां भी सामने आती हैं....अस्थमा के कुछ मरीजों को तो इतनी परेशानियों हो जाती हैं, कि उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगती है और इस कारण से डॉक्टर चेकअप कराना पड़ता है।