अपनी फिटनेस के लिए खूब पसीना बहाती हैं Malaika Arora! यकीन नहीं तो देखिए ये वीडियो
Oct 19, 2023, 05:12 AM IST
Malaika Arora लगभग 50 साल की उम्र को छूने वाली हैं लेकिन आज भी किसी 22 साल की लड़की जैसी नजर आती हैं. मलाइका को देखकर उनकी सही उम्र बता पाना बेहद मु्श्किल है. अपनी फिटनेस के लिए मलाइका अरोड़ा जिम में खासा पसीना बहाती हैं. अगर आप उनकी एक्सरसाइज को देखना चाहते हैं तो इस वीडियो पर जरूर क्लिक करें.