ग्लोइंग फेस और फिटनेस के लिए डेली करें मेडिटेशन, रोशनी चोपड़ा की डेली रूटीन करें फॉलो...
रोशनी चोपड़ा (Roshni Chopra) अपने इंस्टाग्राम पर कुछ न कुछ पोस्ट करती रहती है. उनके फैंस उनको काफी फॉलो करते हैं. इस वीडियो में आप देख सकते है कि किस तरह रोशनी चोपड़ा ने बताया की ग्लोइंग फेस (Glowing Face) और फिटनेस (Fitness) के लिए मेडिटेशन (meditation) कितना जरुरी है.