बंदरों ने उड़ाई केक की दावत, यूजर्स ने पूछा- ये तो बताओ भाई बर्थडे किसका था?
बंदरों को सबसे समझदार जीवों की लिस्ट में शामिल किया जाता है. अक्सर बंदरों को लेकर कहावट है कि बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद. काफी हद तक ये बात सही भी है लेकिन अब ये बंदर केक का स्वाद अच्छे से जानते हैं. सोशल मीडिया वायरल एक वीडियो में कई बंदर दिखाई दे रहे हैं जो जमकर दावत उड़ा रहे हैं. केक देने वाले शख्स ने इस मोमेंट का वीडियो बना लिया. अब यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यूजर्स पूछ रहे हैं कि आखिर बर्थडे किसका था?