Nora Fatehi ने जिम में जाकर बनाया ऐसा वीडियो, देखते ही लोगों का मचल उठा मन
नोरा फतेही(Nora Fatehi Videos) की भारत में गजब की फैन फॉलोइंग हैं. वह आए दिन अपने इंस्टाग्राम(Nora Fatehi Instagram) अकाउंट पर वीडियो पोस्ट करती रहती हैं. अब उनका एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वह जिम(Nora Fatehi Gym Videos) के अंदर मौजूद हैं. उन्होंने ऐसा वीडियो रिकॉर्ड किया कि देखते ही लोगों का मन मचल उठा. वीडियो पर भर-भरकर कमेंट् आ रहे हैं. यहां देखें वीडियो.