Promise Day 2024: सुनिए कितना जरूरी है प्यार में वादे निभाना
Promise Day 2024: प्रोमिस डे, यानी वादा निभाना. प्यार में पड़े प्रेमियों के लिए भले ही ये मात्र 2 शब्द हैं. लेकिन, इसका मतलब क्या है ये आपके जीवन पर क्या असर डालता है आज के इस पोडकास्ट में हमने हर चीज पर फोकस किया है. तो जरा सुनिए ये पूरा पोडकास्ट और हां अपने दोस्तों और प्रेमी-प्रेमिकाओं को भेजना न भूले और किसी से वादा करने से पहले मेरा ये पोडकास्ट याद कर लेना.