PM Modi को याद करके जब Rahat Indori ने सुनाया था ये खूबसूरत शेर, महफिल में जमकर गूंजी थीं तालियां
Rahat Indori Shayari: राहत इंदौरी आज भी भारत के महान शायरों में शुमार हैं. राहत इंदौरी अपने बेबाकी के लिए भी जाने जाते थे. एक बार भरी महफिल में राहत साहब ने पीएम मोदी को याद करते हुए बहुत खूबसूरत शेर पढ़ा था. इस मोटिवेशनल शायरी को लोग आज भी खूब पसंद करते हैं. इसी शायरी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिस पर जमकर व्यूज आ रहे हैं. आप भी देखिए राहत इंदौरी का ये वीडियो. वाकई इस वीडियो को जिसने भी सुना वो तालियां बजाने से खुद को रोक नहीं पाया.