फ्लाइट लेट होने पर Rakul Preet Singh से Paps बोले- छोटे चोरे शहरों... एक्ट्रेस का जवाब सुन Shahrukh Khan के भी उड़ जाएंगे होश
एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह(Rakul Preet Singh) का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह एयरपोर्ट पर नजर आ रही हैं और paps से कह रही हैं कि फ्लाइट लेट है. तभी एक पैप बॉय बोलता है कि छोटे-छोटे शहरों में बड़ी-बड़ी बातें होती रहती हैं. इसको लेकर एक्ट्रेस ने जो जवाब दिया. देखें वीडियो.