इस एक्ट्रेस की 18 साल की बेटी सादगी से सबको बना रही दीवाना, फैन फॉलोइंग देख बॉलीवुड हीरोइन भी शॉक्ड
Raveena Tandon's Daughter: बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकाराओं में से एक रवीना टंडन की बेटी राशा(Rasha Thadani) मात्र 18 साल की उम्र में अपनी सादगी से सबका दिल जीत रही हैं. वह आम लोगों से ऐसे मिलती हैं, जैसे उनके साथी हों. बस उनकी(Rasha Thadani Videos) यही बात फैंस को लुभा रही है. इस उम्र में भी वह कई धाकड़ बॉलीवुड एक्ट्रेस से तगड़ी फैन फॉलोइंग रखती हैं. देखें वीडियो.