Urfi Javed बनी आदिवासी, कपड़ों के नाम पर पहना सिर्फ ये; शर्मसार हो गई चाची
Aug 10, 2023, 14:00 PM IST
उर्फी जावेद ने तो इस बार अपनी ड्रेस की नई डिजाइन से लोगों को कंफ्यूज करके रख दिया है. उर्फी ने अपनी ये ड्रेस बालों से बनाई है. जिसमें वे बहुत ही अजीबोगरीब लग रही है. यह ड्रेस नाम मात्र की है जिसमें उन्होंने जैसे-तैसे अपनी इज्जत बचाई है.