अंडर ग्राउंड स्विमिंग के मजे लेती नजर आईं Sharddha kapoor, मछलियों के साथ खेला लुका छुपी का खेल
श्रद्धा कपूर (Sharddha kapoor) अपने आपको काफी फिट रखती हैं. हर दिन इनकी वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो में श्रद्धा अंडर ग्राउंड स्विमिंग (Uderground Swimming) करते नजर आ रही है. स्विमिंग करके खुद को फिट रखते ही एक्ट्रेस है.