Sherlyn Chorpra ने सुबह-सुबह पार्क में जाकर किया ऐसा योग, वीडियो देख सबको मिल गया मोटिवेशन
एक्ट्रेस Sherlyn Chorpra आए दिन अपने लुक्स से सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो जाती हैं. अब उनका एक पुराना वीडियो वायरल(Sherlyn Chorpra Viral Videos) हो रहा है जिसमें वह सुबह-सुबह पार्क में जाकर योग कर रही हैं. उन्होंने योग(Sherlyn Chorpra Yoga Videos) करते समय ऐसे-ऐसे पोज दिए कि लोगों का नजरें हटाना मुश्किल हो गया. उन्हें देखकर लोगों ने मोटिवेशन भी लिया. देखिए वीडियो.