अचानक अंधेरीचा राजा के दर्शन करने पहुंची Shilpa Shetty, अपनी फेवरेट हीरोइन को देखने फैंस की जुटी भीड़
गणपति महोत्सव के बीच फिल्म अभिनेता और अभिनेत्रियों का मंदिरों में दर्शन करना जारी है. अब एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी(Shilpa Shetty) अंधेरीचा राजा(Shilpa Shetty visited andhericha raja) के दर्शन करने पहुंची. वह अपनी मां और बहन शमिता शेट्टी(Shamita Shetty) के साथ नजर आईं. अपनी फेवरेट एक्ट्रेस को देखने के लिए फैंस भी भारी मात्रा में वहां मौजूद रहे. देखें वीडियो.