Madhubani Art के लिए नेशनल अवार्ड से सम्मानित महिला की कहानी
Mar 28, 2023, 23:03 PM IST
राजधानी के दिल्ली हाट में इन दिनों बिहार उत्सव चल रहा है जो 31 मार्च 2023 तक चलेगा. उत्सव बिहार का है तो ज़ाहिर है इसमें वहां की संस्कृति, कला और परंपरा के साथ साथ स्वाद का भी रंग जमा है. वीडियो में बिहार के कलाकारों से जानिए मधुबनी पेंटिंग की कहानी .