मार्केट में अपने स्टाइल स्टेटमेंट से Bhumi Pednekar ने बढ़ाया कॉम्पिटिशन, गोल्डन ज्वेलरी-क्लासी अंदाज पर लट्टू होने लगे फैंस
Bhumi Pednekar: भूमि पेडनेकर का स्टाइल और लुक वक्त के साथ काफी बदल गया है. सोशल मीडिया के जमाने में हर एक्ट्रेस जहां टिप-टॉप बनकर घर से निकलती हैं वहीं भूमि उन सबसे थोड़ा ऊपर हैं. भूमि का स्टाइल, हेयर, बैग्स और ज्वेलरी का स्टाइल देख लोग अपनी नजरें उनपर से नहीं हटा पाते. ये वही लुक है जो जेन-जी अब फॉलो करना पसंद कर रहे हैं. आप भी देखिए भूमि की ये जबरदस्त स्टाइल स्टेटमेंट.