आप भी हो सकते हैं Brain Stroke के शिकार! लेकिन बच सकती हैं आपकी जिंदगी
Doctor Zee: आज-कल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों को तरह-तरह की बीमारी लग रही हैं. ऐसे में स्ट्रोक आना भी बेहद ही आम हो गया है. ब्रेन स्ट्रोक और इससे जुड़ी समस्याओं और इसके समाधान को जानने के लिए देखिए ये वीडियो.