GOD को लेकर क्या फील करते हैं विकास दिव्यकीर्ति, खुद सुनिए उनके विचार
Vikas Divyakirti: यूपीएससी की तैयारी कराने वाले डॉ. विकास दिव्यकीर्ति का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विकास सर भगवान पर आस्था को लेकर अपनी बात रख रहे हैं. उनकी बातों से काफी लोग समहत हैं. वहीं कई लोगों का मत उनसे अलग भी है. सुनिए भगवान को लेकर क्या फील करते हैं विकास दिव्यकीर्ति. इस दुनिया के बनने को लेकर भी विकास दिव्यकीर्ति का मत सुनने लायक है.