Doctor Zee: हर सर्जरी में इनका होना है जरूरी, नहीं तो आ सकती है जान पर बात
Doctor Zee: कोई भी सर्जरी बिना मरीज को बेहोश किए नहीं की जाती. ऐसे में मरीज को एंसेथिसिया देने की जरूरत होती है. लेकिन इसके बारे में बहुत से लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं होती. कौन होते हैं एनस्थेटिक स्पेशलिस्ट और सर्जरी में इनका कितना महत्व है, खुद डॉक्टर से जान लें.