48 की उम्र में Shilpa Shetty ने दिए बेहतरीन वर्कआउट टिप्स, अपना लिए तो आपके बन जाएंगे `Steel ABS`
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी 48 साल की हो चुकी हैं लेकिन उनकी फिटनेस को देख कर कोई भी नहीं कह सकता कि वह इस उम्र की हैं. वह खुद को फिट रखने के लिए जमकर पसीना बहाती हैं. अब उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने 'steel abs' बनाने के लिए टिप्स दिए हैं. देखें वीडियो.