Honey For Children: बच्चों की सेहत की फिक्र हर माता पिता को होती है, इसलिए वो अपने लाडले और लाडलियों को ज्यादा से ज्यादा हेल्दी डाइट खाने की सलाह देते हैं और कोशिश करते हैं कि चॉकलेट, कैंडी मिठाई जैसी चीजों से दूरी बनी रहे. लेकिन एक ऐसी मीठी चीज हैं जिसे हर पीडियाट्रिशियन बच्चों को खिलाने की सलाह देते हैं. इससे उनकी सेहत को फायदा होता है और साथ ही कई बीमारियों से सुरक्षा हो जाती है. हम बात कर रहे हैं शहद की, आइए जानते हैं कि ये हमारे नन्हे-मुन्नों के लिए किस तरह लाभकारी हो सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बच्चों के लिए क्यों फायदेमंद है शहद


इम्युनिटी होगी बूस्ट
अगर आप अपने बच्चों को रोजाना एक से दो चम्मच शहद पिलाएंगे तो उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाएगी और संक्रमण का खतरा कम होने लगेगा. ऐसे में इनफेक्शियस डिजीज से बचना आसान हो जाएगा.


डाइजेशन होगा दुरुस्त
बच्चों को अक्सर बाहर का चटपटा भोजन काफी ज्यादा पसंद आता है, लेकिन इससे उनको सही पोषण नहीं मिलता और साथ पेट से जुड़ी परेशानियां पैदा होने लगती हैं. ऐसे में शहद उनके लिए औषधि से कम नहीं है. इस मीठी चीज में मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण कब्ज की समस्या दूर कर सकते हैं.



दिल की सेहत के लिए अच्छा
भले ही बच्चों को दिल की बीमारियां कम होती हैं, लेकिन फिर भी ऐसे मामले नजर आते हैं, इसलिए हेल्दी हार्ट के लिए उन्हें शहद पिलाने की आदत जरूर डालें, ताकि भविष्य में कोरोनरी डिजीज का रिस्क कम हो जाए.


सर्दी-जुकाम
विंचर सीजन में बच्चे अक्सर स्वेटर या कंबल फेंक देते हैं जिसकी वजह से सर्दी-जुकाम का खतरा पैदा हो जाता है, ऐसे में अगर उन्हें रेगुलरली हनी चटाएंगे तो कफ एंड कोल्ड का अटैक कम होगा.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)