नई दिल्ली: सर्द‍ियों में अक्‍सर होंठ फटने (Dry Lips) की समस्‍या होती है. ठंड से लिप्स की स्किन ड्राई हो जाती है जिसकी वजह से ये प्रॉब्लम होती है. इसके अलावा होंठ फटने की समस्या तब भी होती है जब आपकी बॉडी डिहाइड्रेट र​हती है. अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो ये खास नाइट लिप केयर रूटीन (Winter Lip Care Tips) फॉलो करें. इससे होंठ फटने की समस्या से छुटकारा मिलेगा और लिप्स गुलाबी और मुलायम रहेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

-सबसे पहले पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं. इससे बॉडी हाइड्रेट रहेगी और होंठ फटने की समस्या नहीं होगी. पानी पीने से स्किन पर नमी रहती है. रोजाना 7 से 8 ग्लास पानी पिएं.


-बॉडी हाइड्रेट रहेगी तो इससे ​होठों की स्किन भी ड्राई नहीं होगी. सोने से पहले होंठों पर नार‍ियल का तेल या श‍िया बटर लगाएं. इससे भी नमी को बनाए रखने में मदद मिलती है.


इन वजहों से सर्दियों में तेजी से बढ़ता है वजन, जानें कंट्रोल करने का सबसे आसान तरीका


- सोने से पहले होंठ क्‍लीन करें. होठों को क्लीन करने से धूल और गंदगी हट जाती है. इसके लिए नार‍ियल के तेल, बादाम के तेल या ऑल‍िव ऑयल का इस्‍तेमाल कर सकते हैं.


-रात को सोने से पहले ल‍िप्स की ​स्क्रबिंग भी जरूरी है. इससे डेड सेल्स को हटाने में मदद मिलती है. चीनी और शहद से होंठों की स्‍क्रब‍िंग कर सकते हैं.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)