LIVE: शपथ ग्रहण से पहले 4:30 बजे संभावित मंत्रियों से मिलेंगे PM मोदी- सूत्र

May 30, 2019, 15:04 PM IST

लोकसभा चुनाव 2019 (lok sabha elections 2019) में प्रचंड जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी आज प्रधानमंत्री पद की दोबारा शपथ लेंगे. शाम सात बजे उनका शपथ ग्रहण समारोह राष्‍ट्रपति भवन में आयोजित होगा.

नई दिल्‍ली : लोकसभा चुनाव 2019 (lok sabha elections 2019) में प्रचंड जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी आज प्रधानमंत्री पद की दोबारा शपथ लेंगे. शाम सात बजे उनका शपथ ग्रहण समारोह राष्‍ट्रपति भवन में आयोजित होगा. इस शपथ ग्रहण समारोह में 4 देशों के राष्‍ट्रपति, 3 देशों के प्रधानमंत्री एक विशेष दूत शामिल होंगे. इसके अलावा देश की ज्‍यादातर पार्ट‍ियों के प्रमुख भी इसमें हिस्‍सा लेंगे. इससे पहले उन्‍होंने गुरुवार सुबह राजघाट पहुंचकर महात्‍मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद वह अटल स्‍मृति स्‍थल गए. वहां उन्‍होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की. पीएम मोदी इसके बाद राष्‍ट्रीय युद्ध स्‍मारक गए. वहां उन्‍होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

नवीनतम अद्यतन

  • शपथ ग्रहण से पहले पीएम मोदी से फिर मिलने पहुंचे बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह. दोनों के बीच आज सुबह भी डेढ़ घंटे बैठक हुई थी.   

  • इन नेताओं को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर फोन भी पहुंचना शुरू हो गए हैं. सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी की नई कैबिनेट में 65 से 70 मंत्री शामिल हो सकते हैं.

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह से कुछ घंटे पहले उनके नए मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले संभावित चेहरों के नाम सामने आ गए हैं. 

  • पीएम मोदी का शपथ ग्रहण समारोह शाम 7 बजे राष्‍ट्रपति भवन में होगा. सूत्रों के मुताबिक इससे पहले पीएम मोदी अपने नए मंत्रिमंडल के संभावित मंत्रियों से शाम 4:30 बजे मुलाकात करेंगे.

    देखें LIVE TV

  • बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह से मिलने संगठन मंत्री रामलाल उनके घर पहुंचे हैं. अमित शाह, रामलाल और भूपेंद्र यादव के बीच बैठक चल रही है.

    देखें LIVE TV

  • पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए वियतनाम के राष्‍ट्रपति यू विन मिंट भी दिल्‍ली पहुंच गए हैं.  

     


    वियतनाम के राष्‍ट्रपति यू विन मिंट भी दिल्‍ली पहुंच गए हैं. फोटो ANI

  • पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में नहीं शामिल होंगे. पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी भी समारोह में शामिल नहीं होंगी.

    देखें LIVE TV

  • - मोदी सरकार की दूसरी शपथ आज शाम 7 बजे.
    - शिवसेना और JDU से बन सकते हैं 2-2 मंत्री.
    - अकाली दल और LJP से 1-1 मंत्री बनना संभव.
    - AIADMK से भी बनाया जा सकता है 1 मंत्री.
    - मोदी कैबिनेट 2.0 में हो सकते हैं 65 से 70 मंत्री.

    देखें LIVE TV

  • शाम को शपथ ग्रहण से पहले पीएम मोदी और बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह के बीच गुरुवार सुबह एक बार फिर करीब दो घंटे तक बैठक हुई. अमित शाह 7 लोक कल्‍याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास से बैठक के बाद बाहर आ गए हैं.
    देखें LIVE TV
     

  • पीएम मोदी के नए मंत्रिमंडल में 65 से 70 मंत्रियों के होने की संभावना जताई जा रही है. इसमें निर्मला सीतारमण, रविशंकर प्रसाद समेत अन्‍य नेताओं को जगह मिल सकती है.
    देखें LIVE TV

     

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह के बीच बैठक जारी है. इस दौरान मंत्रिमंडल में नामों को शामिल करने को लेकर चर्चा  होने की संभावना जताई जा रही है.
    देखें LIVE TV
     

  • शाम को शपथ ग्रहण से पहले 7 लोक कल्‍याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास पर पीएम मोदी और बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह के बीच बैठक हो रही है.

  • बीजेपी सांसद संतोष गंगवार प्रोटेम स्‍पीकर बनाए गए हैं. वह नवनिर्वाचित सांसदों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाएंगे. संतोष गंगवार 8वीं बार सांसद बने हैं.
    देखें LIVE TV
     

  • पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल नहीं होंगी. इस पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि उनको आना भी नहीं चाहिए. जैसे उन्‍होंने लोकतंत्र में हिंसा करके खून खराबा किया...उनके पास नजर कहां है कि ऐसी सभा में बैठकर लोगों से नजर मिलाएं.


    बीजेपी सांसद मनोज तिवारी. फोटो ANI 

  • पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में वाराणसी से यूपी सरकार में राज्य मंत्री नीलकंठ तिवारी, कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, पद्म भूषण छन्नू लाल मिश्र, गड़वा घाट आश्रम का महंत स्वामी सरनानंद भी होंगे शामिल.
    देखें LIVE TV
     

  • वाराणसी से बीजेपी के प्रदेश सहप्रभारी सुनील ओझा, काशी एवं गोरक्ष क्षेत्र के संगठन महामंत्री रत्नाकर, काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव, लोकसभा चुनाव संयोजक एवं प्रदेश के उपाध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य मोदी सरकार शपथ ग्रहण में शामिल होंगे.

  • पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में उनके संसदीय क्षेत्र में वाराणसी से भी करीब 250 बीजेपी कार्यकर्ता शामिल होंगे. 

  • आज राष्‍ट्रपति भवन में होने वाले पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग दिल्‍ली पहुंच चुके हैं. उनको एयरपोर्ट पर विदेश सचिव विजय गोखले ने रिसीव किया.


    दिल्‍ली पहुंचे भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग. फोटो ANI 

  • पीएम मोदी ने राष्‍ट्रीय युद्ध स्‍मारक में शहीदों को दी श्रद्धांजलि. 
     

  • आज शाम को दोबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी. इससे पहले उन्‍होंने सुबह राजघाट पहुंचकर महात्‍मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद वह अटल स्‍मृति स्‍थल गए. वहां उन्‍होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की. पीएम मोदी इसके बाद राष्‍ट्रीय युद्ध स्‍मारक गए. वहां उन्‍होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

  • पीएम मोदी ने राष्‍ट्रीय युद्ध स्‍मारक में दी शहीदों को श्रद्धांजलि.

  • पीएम मोदी के साथ तीनों सेनाध्‍यक्ष भी मौजूद हैं. 

  • पीएम मोदी ने राष्‍ट्रीय युद्ध स्‍मारक में शहीदों को श्रद्धांजलि दी. 

    देखें LIVE TV
     

  • राष्‍ट्रीय युद्ध स्‍मारक पहुंचे पीएम मोदी. शहीदों को देंगे श्रद्धांजलि. 

    देखें LIVE TV
     


  • पीएम मोदी ने दी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के श्रद्धांजलि. 

  • पीएम मोदी राजघाट और अटल समाधि स्‍थल के बाद शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने वार मेमोरियल जा रहे हैं.

  • पीएम मोदी ने दी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि.

     

  • पीएम मोदी और बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह ने अटल समाधि स्‍थल पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी.

  • पीएम मोदी ने राजघाट में महात्‍मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की.

  • बीजेपी के अधिकतर सांसद राजघाट पहुंच चुके हैं. बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह भी राजघाट पहुंचे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link